गरमपानी (नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह पांच बजे भौर्या मोड़ पर थुवा की पहाड़ी से बोल्डर, पत्थर और मलबा सड़क पर गिरने से मार्ग पर चार घंटे तक यातायात ठप हो गया। मार्ग के बंद होने से अल्मोड़ा, बागेश्वर, हल्द्वानी, डीडीहाट की तरफ आने-जाने वाले वाहनों की सड़क के दोनों ओर लंबी कतार लगने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जेसीबी की मदद से सुबह नौ बजे मार्ग सुचारु किया गया। उसके बाद बड़ेे वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। सोमवार सुबह भौर्या मोड़ पर थुवा की पहाड़ी से बोल्डर, पत्थर और मलबा गिरने की सूचना मिलते ही खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बंद सड़क की सूचना विभागीय अधिकारियों को देने के दो घंटे बाद जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची जिसके बाद बोल्डर और पत्थरों को हटाकर 8 बजे छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोला गया।बाद में तीन जेसीबी मशीनों की मदद से दोनों तरफ बोल्डर और पत्थर हटाने के साथ सुबह नौ बजे बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया गया। हालांकि इस बीच सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को अल्मोड़ा जाने के लिए वाया रानीखेत होते हुए 45 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ा। कई लोग खैरना में उतरकर रानीखेत की बसों से अल्मोड़ा की ओर गए। संवाद
बोल्डर और मलबा गिरने से चार घंटे बंद रहा अल्मोड़ा हाईवे
RELATED ARTICLES