Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा: एसएसपी ने महिला थाने की परखीं व्यवस्थाएं

अल्मोड़ा: एसएसपी ने महिला थाने की परखीं व्यवस्थाएं

अल्मोड़ा। बृहस्पतिवार को एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने एनटीडी स्थित महिला थाने का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं परखीं। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय व परिसर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने लंबित विवेचनाओं व अपराध की समीक्षा कर इनका शीघ्र निस्तारण करने को कहा। इसके बाद उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, बैरक, परिसर का भ्रमण कर यहां तैनात जवानों की समस्याओं को सुना और उनके जल्द समाधान का भरोसा दिया। वहीं लमगड़ा पुलिस ने क्षेत्र के सर्वोदय इन्टर कालेज जैंती और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जैंती में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। कहा यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments