हल्द्वानी।रामपुर रोड के पास दो चालकों से हुई लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं। सभी आरोपियों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। बीती 11 अगस्त को बहेड़ी बरेली से हल्द्वानी पहुंचे दो चालक सड़क किनारे वाहन खड़े कर सोए हुए थे। इस दौरान कुछ बदमाशों ने जीत सिह निवासी बहेड़ी बरेली के हाथ बांधकर सात हजार की नगदी लूट ली थी। जिसके बाद बदमाशों ने दूसरे वाहन में धावा बोलकर स्माइल के साथ मारपीट कर दस हजार की नगदी छीन ली। पीड़ितों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में एसएसपी पंकज भट्ट ने सीओ भूपेन्द्र सिह धौनी को जल्द खुलासे के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से लूट के एक आरोपी जुनैद उर्फ गप्पू निवासी वनभूलपुरा को दस हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि लूट में उसके साथ मौ. उवैश निवासी और मौ. जुवैद भी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि जुनैद पर इससे पहले दो, जुवैद पर तीन और उवैश पर दस मुकदमे दर्ज हैं। फरार उवैश और जुवैद की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चालकों से लूट का एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
RELATED ARTICLES