Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डअनासक्ति आश्रम और कपकोटी सड़क क्षतिग्रस्त

अनासक्ति आश्रम और कपकोटी सड़क क्षतिग्रस्त

बागेश्वर/कौसानी। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौसानी और अनासक्ति आश्रम को जोड़ने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। टूटे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। वहीं, गरुड़ से कपकोटी जाने वाली सड़क की एक साल बाद भी मरम्मत न होने से आवागमन जोखिमपूर्ण हो गया है। हालिया बारिश से हुए भूस्खलन के कारण कौसानी-अनासक्ति आश्रम सड़क की दशा खराब हो गई है। सड़क का काफी हिस्सा गधेरे में समा गया है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। कौसानी की ही स्टेट गेस्टहाउस को जोड़ने वाली सड़क का काफी बड़ा हिस्सा पिछली बरसात से क्षतिग्रस्त है। एक साल बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई है।
गरुड़ से कपकोटी जाने वाली सड़क पर सफर कई स्थानों पर जोखिम भरा है। जिला मुख्यालय से गिरेछीना जाने वाली सड़क चौड़ीकरण के कार्य के चलते बदहाल हो गई है। सड़क पर कई स्थानों में भूस्खलन हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौड़ीकरण से निकला मलबा डंपिंग जोन में न डालकर मौके पर ही निस्तारित कर दिया जा रहा है। लोगों के खेत इस मलबे से पट गए हैं।बागेश्वर-गिरेछीना सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में न डालने के मामले की जांच कराई जाएगी। अनासक्ति आश्रम और कपकोट सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। – सीएस इमलाल, एडीएम बागेश्वर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments