Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखण्डवेतनमान बढ़ाने के साथ आंगनबाड़ी कर्मी को राज्य कर्मचारी घोषित करें

वेतनमान बढ़ाने के साथ आंगनबाड़ी कर्मी को राज्य कर्मचारी घोषित करें

भवाली (नैनीताल)। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का वेतनमान बढ़ाने के साथ ही उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की है। रविवार को भवाली के सांस्कृतिक मंच में उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक हुई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार से वेतमान 18000 किए जाने, राज्य कर्मचारी घोषित करने, अन्य विभागों का काम कराने पर अतिरिक्त मानदेय देने और शीतकालीन अवकाश 15 किए जाने की मांग की। इस दौरान महासंघ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पा रावत, संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट, मंजू पांडे, विरेंद्र खंकरियाल, विकास जोशी, गीता बिष्ट, बबीता, निर्मला पांडे, इंद्रावती देवी, रेनू मेहरा, चंद्रकला मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments