काशीपुर। आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर में विद्यार्थियों के प्रतिभा सम्मान के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। चेयरमैन कर्नल रविकांत शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिल्ली में आयोजित चतुर्थ आर्यन कप नेशनल ताइक्वांडो दिल्ली में प्रकृति ने स्वर्ण पदक जीता। देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर एथलीट मीट में कृतिका चौहान ने दो स्वर्ण पदक जीते। राज्य स्तरीय स्केटिंग में धनंजय ने दो रजत पदक, उत्तराखंड जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में दीपिका ने कांस्य पदक जीता। राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में लवी सागर ने रजत और राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में जेनी राणा ने कांस्य पदक जीता। सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संकल्प पांडेय, अभिनव पंत, प्रतिभा रावत, सपना रावत, हर्षित चौहान, अनिकेत प्रताप सिंह, अनुष्का दुबे व अंशिका आदि को सम्मानित किया गया। अभिनव जोशी का एनडीए में चयन होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। विद्यालय स्तर पर आयोजित अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने के लिए रश्मि प्रकाश, पंकज अधिकारी और दीपा जोशी को सम्मानित किया गया। कर्नल शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रधानाचार्य डॉ. मालिनी शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।
आर्मी पब्लिक स्कूल ने प्रतिभा सम्मान समारोह किया आयोजित
RELATED ARTICLES