अल्मोड़ा। लंबे समय से सेना भर्ती न खुलने से गुस्साए युवाओं ने शनिवार को चौघानपाटा में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और रक्षा मंत्री का पुतला फूंका।
युवाओं ने एक सभा आयोजित कर कहा कि आखिर वे कब तक सेना की भर्ती खुलने का इंतजार करेंगे। एक साल पहले हुई भर्ती की लिखित परीक्षा भी आज तक नहीं हुई है जबकि कई युवाओं की भर्ती की उम्र निकल रही है। उन्होंने मांग की है कि एक साल पहले हुई भर्ती की लिखित परीक्षा जल्द कराकर युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सेना में नियुक्ति दी जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर दो बार सत्ता में आई भाजपा सरकार आज युवाओं को ठगने का काम कर रही है। भाजपा सरकार में युवा बेरोजगारी का दंश झेलने से तनाव में हैं। पुतला दहन करने वालों में वैभव पांडेय, उज्जवल जोशी, राहुल अधिकारी, सचिन जोशी, रजत मेहरा, रितिक राज, कामेश कुमार, सागर प्रसाद, पंकज गुरुरानी, विनय अधिकारी, रितिक, हिमांशु बिष्ट, रितेश कुमार, अभिषेक पांडे, कृष्णा सिंह, दीपक सिंह, अजय अधिकारी, योगेश मेहरा, नरेंद्र सिंह, अमित सिंह, मुकुल जोशी आदि थे
सेना भर्ती न खुलने से युवाओं में रोष, रक्षा मंत्री का फूंका पुतला
RELATED ARTICLES