पंतनगर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी रम्पुरा रुद्रपुर निवासी रिंकू कोली को मंगलवार दोपहर पॉक्सो एक्ट के तहत पेशी पर जिला न्यायालय लाया गया था जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार घंटे में ही रिंकू को मोदी मैदान से धर दबोचा है।
मंगलवार को एसआई गोल्डी घुघत्याल के साथ अन्य पुलिस कर्मियों की ड्यूटी उप कारागार हल्द्वानी से रुद्रपुर कोर्ट में अभियुक्तों की पेशी कराने में लगाई गई थी। अभियुक्तों के साथ लाए गए वार्ड नंबर-24 रम्पुरा रुद्रपुर निवासी रिंकू कोली को भी पाक्सो एक्ट के तहत कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के बाद रिंकू पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया, जिसका पता पुलिस को शाम के समय अभियुक्तों की गिनती के दौरान चला। फरार होने के मामले में एसएसपी मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर पंतनगर थाने में रिंकू के खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी व सीओ रुद्रपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक पंतनगर व एसओजी को लगाया गया था।
देर रात बगवाड़ा के कांस्टेबल हरीश कुमार व चीता मोबाइल के सिपाही यशपाल मेहता ने रिकू कोली को मोदी मैदान के पास पकड़ा। पूछताछ में रिंकू ने बताया कि वह आज हल्द्वानी जेल से रुद्रपुर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था जहां से पेशी के बाद वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन पकड़ा गया।
एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दो हजार रुपये नकद इनाम सहित कांस्टेबल हरीश कुमार और यशपाल मेहता को ‘एम्प्लॉय ऑफ द मंथ’ नामित करने की घोषणा की है। साथ ही जांच में ड्यूटी के दौरान दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की बात कही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, कांस्टेबल एसओजी राजेंद्र कश्यप व आसिफ हुसैन, एसआई गोल्डी घुघत्याल, मनोज कार्की, त्रिभुवन सिंह, हरीश कुमार व यशपाल मेहता आदि थे।
पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी चार घंटे में गिरफ्तार
RELATED ARTICLES