Wednesday, November 19, 2025
HomeखेलAsia Cup Rising Stars 2025: भारत-ए और पाकिस्तान शाहीन्स सेमीफाइनल में; आज...

Asia Cup Rising Stars 2025: भारत-ए और पाकिस्तान शाहीन्स सेमीफाइनल में; आज तय होंगे दो और दावेदार

Asia Cup Rising Stars 2025: भारत-ए और पाकिस्तान शाहीन्स सेमीफाइनल में; आज तय होंगे दो और दावेदार

दोहा। एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत-ए ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मंगलवार को खेले गए मुकाबले में ओमान-ए को छह विकेट से मात दी। इस जीत के साथ भारत-ए ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले पाकिस्तान शाहीन्स अपने तीनों मैच जीतकर पहले ही अंतिम-चार में प्रवेश कर चुका था।

ओमान-ए की पारी: 135 रन पर सिमटी चुनौती

दोहा में खेले गए रोमांचक मुकाबले में ओमान-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर करन सोनावले और कप्तान हम्माद मिर्जा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई तथा पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की।

कप्तान मिर्जा ने 32 रन बनाए, जबकि वसीम अली ने पारी के अंत में नाबाद 54 रनों की अहम पारी खेलकर टीम का स्कोर 130 के पार पहुंचाया। हालांकि, ओमान के कई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते दिखे और तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके, जबकि दो बिना खाता खोले आउट हुए।

भारत-ए की ओर से सुयश शर्मा और गुरजपनीत सिंह ने दो-दो विकेट लिए। विजयकुमार विशक, हर्ष दुबे और नमन धीर को एक-एक सफलता मिली।

भारत-ए की जीत: हर्ष दुबे की नाबाद पारी रही मैच की धुरी

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत-ए की शुरुआत कमजोर रही। पहला विकेट 17 रन पर गिरा और जल्दी ही दूसरा झटका भी लग गया। लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हर्ष दुबे ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया।

दुबे ने 41 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 44 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाकर टीम को 17.5 ओवर में जीत दिला दी। नमन धीर (30) और नेहल वढेरा (23) ने भी उपयोगी पारी खेली।

ओमान की ओर से जय ओडेड्रा, शाफिक जान, समय और आर्यन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

सेमीफाइनल समीकरण: भारत-ए दूसरे स्थान पर, पाकिस्तान शीर्ष पर

जितेश शर्मा की कप्तानी में भारत-ए ने ग्रुप-बी में तीन में से दो मुकाबले जीते और चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। टीम का नेट रन रेट 1.979 रहा।
पाकिस्तान शाहीन्स ने अपने सभी तीन मैच जीतकर 6 अंक और 4.560 नेट रन रेट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

  • भारत-ए का सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप-ए की शीर्ष टीम से होगा।

  • पाकिस्तान शाहीन्स का सामना ग्रुप-ए की दूसरे स्थान वाली टीम से होगा।

दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 21 नवंबर को इसी मैदान पर खेले जाएंगे।
पहला मैच दोपहर 3 बजे, जबकि दूसरा मुकाबला शाम 8 बजे से शुरू होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments