आज के दौर में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी के सामाजिक रसूख से ज्यादा उसकी पैसे खर्च करने की क्षमता काम आती है। पैसे बहाने के इसी खेल में निर्दलीय और छोटे दलों के प्रत्याशी काफी पीछे दिखाई देते हैं। यही हाल इस विधानसभा चुनाव का भी है। आचार संहिता लागू होने से लेकर प्रचार थमने के दिन यानी 12 फरवरी तक नैनीताल जिले में खर्च के मामले में सबसे आगे भीमताल से भाजपा प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा रहे। उन्होंने बड़े-बड़े प्रत्याशियों को पछाड़ 26.64 लाख रुपये खर्च किए हैं। इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी (23.88 लाख) दूसरे व लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम हरीश रावत (20 लाख) तीसरे स्थान पर रहे। हालांकि कुछ प्रत्याशियों ने अभी तक चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है।उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए निर्वाचन आयोग ने 8 जनवरी को आचार संहिता लागू कर दी थी। रैली, जनसभाओं पर रोक लगाते हुए डोर-टू-डोर और ऑनलाइन प्रचार की ही अनुमति दी थी। प्रत्याशियों की खर्च की सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी थी। आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रत्याशियों के खर्च पर निर्वाचन आयोग की नजर थी। प्रत्याशियों को भी अपने खर्च का हिसाब खुद रखना था। 14 फरवरी को मतदान से पहले 12 फरवरी को प्रचार थम गया था। ऐसे में प्रत्याशियों ने 12 फरवरी को निर्वाचन विभाग को अपने खर्च का ब्यौरा दे दिया। कई प्रत्याशियों द्वारा उपलब्ध कराया गया निर्वाचन विभाग से मेल नहीं खा रहा था। हालांकि, अंतर कम होने के चलते इसे स्वीकार कर लिया गया। जबकि, कई ने अब तक ब्योरा नहीं दिया है।
हल्द्वानी : निर्दलीय प्रत्याशी दिव्यांशु ने मात्र 15.6 हजार में लड़ा चुनाव
हल्द्वानी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू ने सर्वाधिक 1552862 रुपये चुनाव प्रचार में खर्च किए। कांग्रेस के सुमित हृदयेश 1465062 रुपये के साथ दूसरे और भाजपा के जोगेंद्र रौतेला 1295400 रुपये खर्च के साथ तीसरे स्थान पर रहे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद ने 645565 रुपये, एआईएमआईएम के मतीन सिद्दीकी ने 584939 रुपये, बसपा के जितेंद्र सिंह ने 515321 रुपये और यूकेडी के रवि वाल्मीकि ने 57800 रुपये खर्च किए। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े छात्र दिव्यांशु वर्मा ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मात्र 15664 रुपये खर्च किए।
विधानसभा चुनाव 2022:चुनाव प्रचार खर्च में इस पार्टी के प्रत्याशी ने बड़े-बड़ों को पछाड़ा
RELATED ARTICLES