Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डऑनलाइन गेम में हारे रुपये की भरपाई के लिए असिस्टेंट जनरल मैनेजर...

ऑनलाइन गेम में हारे रुपये की भरपाई के लिए असिस्टेंट जनरल मैनेजर छीनता था मोबाइल

रुद्रपुर। आवास विकास क्षेत्र में कई दिनों से पेइंग गेस्ट में रहने वाली युवतियों से फोन छीनने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सिडकुल की एक फैक्टरी में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर तैनात था। वह ऑनलाइन गेम में हारे हजारों रुपये की भरपाई के लिए लड़कियों के मोबाइल छीनता था। आरोपी पूर्व प्रधान का बेटा है। पुलिस ने आरोपी से छीने गए आठ मोबाइल फोन, चार्जर, एयरपॉड आदि सामान बरामद किया है।
सोमवार को एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते कुछ समय से अंधेरा होने पर बाइक सवार युवक आवास विकास क्षेत्र में संचालित पेइंग गेस्ट (पीजी) के आसपास घूमता था। इसके बाद वह पीजी में आने-जाने वाली युवतियों के मोबाइल छीनकर भाग जाता था। छह जनवरी को वह एक पीजी वार्डन नेहा शर्मा का बैग छीनकर भाग गया था। पुलिस ने नेहा की तहरीर पर केस दर्ज किया था। इस मामले में बिंदुखेड़ा निवासी नवदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में नवदीप ने बताया कि उसने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए 80,000 रुपये उधार लिए थे। रुपये चुकाने के लिए वह पीजी की युवतियों का मोबाइल छीनता था। पुलिस ने घटनाओं में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पीजी संचालक ने बहादुरी दिखाकर पकड़ा था आरोपी को
रुद्रपुर। बिंदुखेड़ा निवासी नवदीप पिछले करीब एक माह से पीजी में रहने वाली युवतियों के लिए परेशानी का सबब बना था। नवदीप अब तक आधा दर्जन से अधिक युवतियों को अपना शिकार बना चुुका था। सन्नी के पीजी की तीन युवतियों का जब नवदीप ने मोबाइल छीना तो उसने खुद ही रेकी कर आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments