देहरादून। प्रेमनगर एसडीडीए पार्क से घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने बाइक चोरी का केस दर्ज कर लिया है। एसओ कुलदीप पंत ने बताया कि घटना बीते शनिवार की है, जब यमुनानगर हरियाणा निवासी बीजी कुमार पुत्र ज्ञान सिंह प्रेमनगर के एमडीडीए पार्क के पास गए थे। एक घर के बाहर उन्होंने बाइक खड़ी की थी। वापस आकर देखा तो बाइक गायब थी। एसओ कुलदीप पंत ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।