एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और एसएनए ने एम्स रोड पर आंदोलनरत लघु व्यापारियों को आमरण अनशन समाप्त करा दिया। प्रशासन और निगम ने लघु व्यापारियों से कहा कि बुधवार को सीमांकन के बाद पंजीकृत व्यापारियों को अस्थाई दुकानें और रहेड़ी लगाने की अनुमति दी जाएगी।
सोमवार को एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर तहसीलदार अमृता शर्मा और एसएनए आनंद मिश्रवाण एम्स रोड पर आमरण अनशन कर रहे लघु व्यापारियों से वार्ता के लिए पहुंचे। चारधाम यात्रा से पहले चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लघु व्यापारियों को हटाया गया था। लघु व्यापारियों ने तहसीलदार और एसएनए के बताया कि उनको बाकायदा नगर निगम से लाइसेंस जारी किया गया। इसके बावजूद उनकी अस्थाई दुकानों और रेहड़ियों को हटा दिया। तहसीलदार अमृता शर्मा ने लघु व्यापारियों के आश्वासन दिया बुधवार को एम्स रोड पर सीमांकन किया जाएगा। जिसके बाद केवल पंजीकृत लघु व्यापारियों को अस्थाई दुकान और रेहड़ियों को लगाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिवाजी नगर चौराहा पूरी तरह से नो पार्किंग और नो वेडिंग जोन रहेगा। यहां रहेड़ी लगाने और वाहन खड़ा करने पर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम के निर्देश पर व्यापारियों का अनशन कराया समाप्त
RELATED ARTICLES