बागेश्वर/कपकोट। कपकोट के केदारेश्वर में मिनी स्टेडियम के साथ ही उसकी बाढ़ से सुरक्षा के कार्य भी होंगे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर सचिव और अन्य अधिकारियों की टीम ने खेल मैदान का निरीक्षण किया। सीएम की घोषणा के अनुरूप 1.92 करोड़ रुपये मिनी स्टेडियम के लिए स्वीकृत हैं। मंगलवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अपर सचिव निर्मल कुमार, अपर सचिव धीरेंद्र प्रताप ने कपकोट केदारेश्वर मैदान के निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि मिनी स्टेडियम के निर्माण के साथ ही बाढ़ सुरक्षा के काम भी शुरू होने चाहिए।
मैदान सरयू नदी के किनारे है। बाढ़ सुरक्षा के काम एक साथ नहीं हुए तो बरसात के सीजन में मिनी स्टेडियम के कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने बाढ़ सुरक्षा के कार्य भी साथ कराने को कहा। इस पर अपर सचिव निर्मल कुमार और धीरेंद्र प्रताप ने मिनी स्टेडियम के साथ-साथ बाढ़ सुरक्षा के कार्य शुरू कराने पर सहमति जताई। कहा कि स्टेडियम के लिए बजट स्वीकृत है। बाढ़ सुरक्षा के कार्य के लिए सिंचाई विभाग को शासन से बजट उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। मिनी स्टेडियम के साथ ही बाढ़ सुरक्षा के कार्य होने से स्टेडियम को अपेक्षानुरूप बनाया जा सकेगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एक साथ होगी मिनी स्टेडियम और बाढ़ सुरक्षा के कार्य की शुरूआत
RELATED ARTICLES