Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तराखण्डछात्र के परिजनों का स्कूल में शिक्षकों पर हमला

छात्र के परिजनों का स्कूल में शिक्षकों पर हमला

रामनगर (नैनीताल)। अनुशासनहीनता से रोकने पर छात्र के परिजनों ने कॉलेज में घुसकर शिक्षिका पर हमला कर दिया जिससे शिक्षक-शिक्षिका, दो छात्र और एक छात्रा घायल हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीरूमदारा में किसान इंटर कॉलेज की शिक्षिका सीता रावत ने बताया कि बीते शनिवार को उदयपुरी चोपड़ा निवासी कक्षा सात के एक छात्र को अनुशासनहीनता करने से रोका था। उसे कक्षा से बाहर निकाल दिया था। इसे लेकर मंगलवार को छात्र के परिजन कॉलेज में आ गए। आरोप है कि उन्होंने आते ही शिक्षिका को थप्पड़ जड़ दिया और हाथ में पेन चुभो दिया। बीचबचाव करने पर कॉलेज के शिक्षक गौरव कुमार शाह के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान कॉलेज के दो छात्र व एक छात्रा भी मारपीट में घायल हो गई। उसके बाद हमलावर भाग निकले। सभी घायलों का उपचार कराया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र चौधरी ने कोतवाली में आरोपी छात्र, उसके तहेरे भाई तनवीर व शाहरुख सैफी के खिलाफ तहरीर दी। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तनवीर और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments