Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्डतीरथ नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पुरातत्व विभाग के अंतर्गत लाने का...

तीरथ नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पुरातत्व विभाग के अंतर्गत लाने का प्रयास : डॉ.सिंघल

जसपुर। रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विधानसभा क्षेत्र के तीरथ नगर गांव के प्राचीन शिव मंदिर को पुरातत्व विभाग के अंतर्गत लाते हुए इसके सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार करने के लिए निदेशक संस्कृति विभाग को पत्र भेजा है। रविवार को पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि बीती चार जनवरी को उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से अजय भट्ट से तीरथ नगर गांव के पौराणिक तीर्थ मंदिर का जीर्णोद्धार करने, मंदिर क्षेत्र को पर्यटन स्थल बनाए जाने की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें अवगत कराया कि उन्होंने निदेशक संस्कृति विभाग उत्तराखंड को पत्र भेजा है। वह चार जनवरी को जसपुर विधानसभा के दौरे के दौरान तीरथ नगर गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के दर्शन करने गए थे। मंदिर के निरीक्षण के दौरान वास्तविक स्थिति का पता चला कि मंदिर की स्थापना मेस्टन नामक व्यक्ति ने वर्ष 1914 में की थी। तब से लेकर आज तक यह मंदिर वैसा ही है। प्राचीन शिव मंदिर की महिमा पौराणिक है। यह मंदिर तुमड़िया डैम और भोगपुर डैम के किनारे स्थित है।
सिंघल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने निदेशक संस्कृति विभाग बीना भट्ट से दूरभाष पर वार्ता कर और पत्र भेजकर पौराणिक शिव मंदिर को पुरातत्व विभाग के अंतर्गत लाते हुए इसका जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया है जिससे अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक, श्रद्धालु यहां दर्शन करने आ सकें। उन्होंने सांसद का आभार प्रकट किया है। इस दौरान डॉ. सुदेश कुमार, सरवन सिद्धू, सुधीर विश्नोई, विनोद प्रजापति, अंकुर सक्सेना, अभिषेक चौहान, अशोक प्रजापति, आशीष चौहान, दीपक गहलोत, निखिल राजपूत, अनुराग गौतम, तनुज गर्ग आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments