Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डआरटीओ में बनेगा स्वचलित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक

आरटीओ में बनेगा स्वचलित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक

हल्द्वानी। परिवहन सचिव अरविंद ह्यांकी ने आरटीओ का दौरा किया। उन्होंने काठगोदाम में बनने वाले बस अड्डे को लेकर चर्चा की। साथ ही आरटीओ कार्यालय के आधुनिकीकरण के भी निर्देश दिए। शनिवार को परिवहन सचिव ने आरटीओ का निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि लोगों के कामों को जल्द निपटाया जाए। इस दौरान काठगोदाम में प्रस्तावित बस अड्डे की डीपीआर का निरीक्षण किया और उसमें संशोधन करने को कहा। कहा कि आरटीओ में स्वचलित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाया जाए। फिलहाल यहां पार्किंग में कामचलाऊ तौर पर ड्राइविंग टेस्टिंग की जाती है। परिवहन सचिव ने आरटीओ का आधुनिकीकरण करने को भी कहा। इस दौरान परिवहन निगम के जीएम दीपक जैन, आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी, आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर, एआरटीओ प्रशासन विमल पांडे, प्रवर्तन रश्मि भट्ट, एआरएम हल्द्वानी डिपो सुरेंद्र सिंह बिष्ट, आर्किटेक्ट रचित पांडेय आदि थे।
सभी खनन वाहनों की फिटनेस जांच पूरी
हल्द्वानी। संभागीय परिवहन कार्यालय ने सभी खनन वाहनों की फिटनेस जांच को पूरा कर लिया है। विभाग ने गौलापार के अलावा बेरीपड़ाव और चोरगलिया में भी फिटनेस जांच कैंप लगाए थे। गौला नदी में ही करीब 7700 खनन वाहन रजिस्टर्ड हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments