सिंगल यूज पॉलीथिन पर रोक के बाद अब जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें बच्चों और छात्रों को पॉलीथिन इस्तेमाल से होने वाले खतरों से आगाह किया जा रहा है। भाजपा वीरभद्र मंडल ने आईडीपीएल इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया साथ ही पॉलिथीन के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए इसके समूल निस्तारण के लिए आगे आने का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया वीरभद्र मंडल महामंत्री और मीरा नगर की पार्षद सुंदरी कंडवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। मौके पर नीता भंडारी, माया घले, होमराज गुप्ता, शशि सेमल्टी, राहुल कुकरेती, जमुनोत्री चौहान, गीता मित्तल, तिलक चौहान आदि मौजूद रहे।