लालकुआं। इनफिनिटी स्पोर्ट क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय इंटर एकेडमी बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-11 में मयंक फर्स्वाण, कार्तिक नेगी और अंडर-15 बालिका में इशिता पाठक और लोमिता कोठारी ने फाइनल में जगह बनाई। शनिवार को बेरीपड़ाव शुरू हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-15 बालक वर्ग में प्रियांशु जोशी, प्रतीक, अंडर-13 में प्रतीक, जय नेगी और अंडर-13 बालिका में मनस्वी पाठक, तन्नू श्रीवास्तव फाइनल में पहुंचे।
इससे पूर्व विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इनफिनिटी क्लब के निदेशक गौतम पाठक और विपिन कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में रवि कुमार, अजय भट्ट, गौरव पाठक, सौरव पाठक, मोहन भट्ट, चारु विक्रम और दिनेश भट्ट ने सहयोग किया।
बैडमिंटनः रोचक रहा मुकाबला
RELATED ARTICLES