बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में जिला खेल विभाग की ओर से नुमाइशखेत मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल में बागनाथ बुल्स ने कपकोट द्वितीय को 34-22 से हराकर खिताब जीता। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए। शुक्रवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम अनुराधा पाल ने किया। प्रतियोगिता के पहले मैच में कपकोट द्वितीय और बागनाथ बुल्स की टीम के बीच मुकाबला हुआ। कपकोट द्वितीय ने 33-25 से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में बागनाथ बुल्स ने कपकोट प्रथम को 30-27 के अंतर से हराया। फाइनल के मुख्य अतिथि सीडीओ संजय सिंह थे। मैच के निर्णायक गणेश धपोला, हर्षित कठायत और स्कोरर कविता खेतवाल, मनोज तड़ागी थे। वहां पर डीएसओ सीएल वर्मा, नरेंद्र खेतवाल, मनोज कपकोटी, महेश खेतवाल, गोविंद मटियानी, संजय वर्मा आदि थे।