बाजपुर/काशीपुर। देहरादून से पहुंचे खनन विभाग के प्रवर्तन दल ने बाजपुरए काशीपुर और रामनगर क्षेत्र के 24 स्टोन क्त्रस्शरों पर छापा मारा। इस दौरान खामियां मिलने पर 18 क्रशरों को सीज कर दिया गया। इसके अलावा अवैध खनन से भरे पकड़े गए आठ वाहनो को सीज किया गया। तीन दिन लगातार चली छापे की कार्रवाई से खनन कारोबारियों में खलबली मची रही। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिकए अपर निदेशक राजपाल लेघा की अगुवाई में खनन विभाग की टीम शुक्रवार को जिले में पहुंची। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टीम ने लगातार रामनगर, काशीपुर और बाजपुर क्षेत्र के 24 स्टोन क्रशरों पर छापा मारा। इस दौरान क्रशरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई जिसमें इन प्लांटों में रात के अंधेरे में अवैध रूप से उपखनिज खरीदना पाया गया।
खामियां मिलने पर रामनगर के दो और काशीपुर व बाजपुर के 16 स्टोन क्रशरों को सीज कर उनके ई-रवन्ना पोर्टल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया। जांच के दौरान स्टोन क्रशरों पर भंडारित उपखनिज की पैमाइश की गई। टीम ने मॉडर्न स्टोन क्रशर, गोविंद स्टोन क्रशर, कोसी मिनरल्स, अमृत, गणपति स्टोन क्रशर, जय स्टेशन क्रशर, मां शारदा स्टोन क्रशर, हिमालयन बिल्ड स्टोन, सिंह मिनरल्स पार्ट दो, मुरली वाला स्टोन क्रशर, पोरेवाल स्टोन क्रशर, राजलक्ष्मी स्टोन क्रशर, गुरुकृपा स्टोन क्रशर, हरिहर पार्ट दो, जोगीपुरा स्टोन क्रशर, पालग्रिड स्टोन क्रशर, मुरली वाला स्टोन क्रशर, ढिल्लन स्टोन क्रशर, काशी विश्वनाथ, महाराजा स्टोन क्रशर, नेशनल स्टोन क्रशर, तराई स्टोन क्रशर, बीबीएसबी, आनंद स्टोन क्रशरों की भी जांच की। टीम ने बताया कि नियमानुसार पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में जिला खान अधिकारी देहरादून आश्वार्य साह, माइन इंस्पेक्टर सुष्मिता पंत, नवीन सिंह, जिज्ञासा बिष्ट, काजिम रजा, मयंक आर्य, अनिल मुयाल, राहुल रावत, जय प्रकाश, विक्रम रौतेला, विनोद लाल, शबीना नाज आदि थे।
बाजपुर, काशीपुर और रामनगर के 18 क्रशर सीज
RELATED ARTICLES