चार फरवरी से 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। टीम घर-घर जाकर मतदान कराएगी। इसके लिए विभाग की ओर से टीम तैयार कर दी गई है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी/पोस्टल बैलेट प्रभारी दिवाकर धस्माना ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 3077 है। इनमें से घर पर बैलेट से मतदान के लिए 151 लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें जांच में 97 आवेदनपत्रों को सही पाया गया। वहीं 632 दिव्यांगों में से 15 दिव्यांगों ने आवेदन किया था, जिसमें से छह दिव्यांगों के आवेदन सही पाए गए। निर्वाचन आयोग की टीम घर-घर जाकर बैलेट पेपर पर मतदान कराएगी। इन टीमों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है। यह टीम शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मतदान कराएगी। उन्होंने बताया कि कम लोगों ने ही बैलेट से मतदान के लिए आवेदन किया है।