शांतिपुरी। राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर जवाहरनगर की सभी चार ग्राम सभाओं में केसीसी योजना पर आधारित किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें बैंक प्रतिनिधियों के अनुपस्थित रहने से ग्रामीणों को कार्यक्रम के मूल उद्देश्यों का उचित लाभ नहीं मिल पाया।
रविवार को ग्राम शांतिपुरी नंबर दो में प्रधान चंद्रकला कोरंगा, शांतिपुरी नंबर एक में प्रधान विमला जोशी, जवाहर नगर में प्रधान दीपा कांडपाल एवं शांतिपुरी नंबर चार में प्रधान रोहित तिवारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीण उपस्थित हुए लेकिन बैंक प्रतिनिधियों के उपस्थित नहीं होने के कारण किसानों को ऋण तो दूर किसान क्रेडिट कार्ड योजना की प्रक्रिया की जानकारी भी हासिल नहीं हो सकी। कोऑर्डिनेटर कुसुम पंत, राम सिंह मेहता, गोदावरी शर्मा व चंद्रकला कार्की आदि ने केसीसी के बारे में जानकारी दी लेकिन बैंक प्रक्रिया एवं ऋण के लिए आवश्यक मानकों से संबंधित जानकारी किसानों को नहीं मिल पाई। ग्रामीणों ने अधूरी जानकारी से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कराने पर नाराजगी व्यक्त की। ग्राम प्रधानों ने भी कार्यक्रमों में बैंक प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा, युवक मंगल दल अध्यक्ष, सीएससी संचालक मोहन सिंह कोरंगा, चंचल सिंह रौतेला, लक्ष्मण सिंह कोरंगा, बलवंत सिंह, कुंवर सिंह, दरबार सिंह, किशन सिंह चौहान, कैलाश जोशी, ललित कांडपाल, घनानंद तिवारी, भवानी टाकुली आदि थे।
पंचायत दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे बैंक प्रतिनिधि
RELATED ARTICLES