Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डदीपावली पर्व को लेकर बाजार गुलजार, बढ़ी रौनक

दीपावली पर्व को लेकर बाजार गुलजार, बढ़ी रौनक

रुद्रपुर। दीपावली पर्व के लिए बाजार पूरी तरह से सज गया है। 23 अक्तूबर को धनतेरस और 24 को दीपावली मनाई जाएगी। ग्राहकों को लुभाने के लिए मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विक्रेता कई ऑफर दे रहे हैं। हालांकि त्योहार पर मुख्य बाजार में यातायात, जाम, पार्किंग आदि समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है। इस अव्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन, नगर निगम, अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है। स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बाजार में 25 से 300 रुपये तक बिक रही स्वदेशी झालर
रुद्रपुर। बाजार में स्वदेशी झालरों की धूम मची है। इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बेचने वाले लोगों ने चाइनीज झालरों की खरीद बंद कर दी है। इस कारण देश में बनीं आकर्षक झालरें और बिजली से चलने वाले उपकरणों की मांग बढ़ी है। लटकने वाली झालरों के साथ अब दीवारों पर चिपकने वाली एलईडी झालर भी खूब बिक रही है। इसकी कीमत 300 रुपये है। इसे घर में किसी भी आकार-प्रकार में लगाया जा सकता है। व्यवसायी दिलशाद ने बताया कि ग्राहक भी चाइनीज झालर नहीं मांग रहे हैं।
एक किलो खील-खिलौने, पेठा लीजिए सिर्फ 70 रुपये में
रुद्रपुर। दीपावली पर्व पर खील-खिलौने या पेठा सिर्फ 70 रुपये किलो में बिक रहे हैं। रम्पुरा निवासी सुरेंद्र कोली ने बताया कि पिछली बार की भांति इस बार भी खील-खिलौने 70 रुपये प्रति किलो की दर से बेचे जा रहे हैं। बताया कि धनतेरस पर्व से बाजार में लोग खरीदारी शुरू कर देते हैं। कोरोना काल के बाद इस बार खील-खिलौने की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।
नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान
रुद्रपुर। मोदी मैदान में शुक्रवार से पटाखा बाजार लगाया जाएगा। इसके लिए बृहस्पतिवार को नगर निगम की ओर से मोदी मैदान में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर सभी क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मच्छर आदि कीटों को भगाने के लिए शहर में फॉगिंग की जा रही है। इससे शहर में डेंगू का लार्वा काफी हद तक कम हो जाएंगे।
पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, बाजार में वाहनों का प्रवेश निषेध
रुद्रपुर। दिवाली के दौरान बाजार क्षेत्र में दोपहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। काशीपुर बाईपास रोड से बाजार के अंदर जाने वाले सभी कट पर बैरियर लगा दिए गए हैं। पार्किंग के लिए इंदिरा चौक के नजदीक सिंचाई विभाग, किच्छा बाईपास रोड पर झील के नजदीक, नैनीताल रोड पर सड़क के किनारे, गाबा चौक पर सिटी क्लब के पास, मुख्य बाजार में फल मंडी के सामने वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस भी अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था संभाल रही है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दिवाली के लिए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं।
जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में चार बेड तैयार
रुद्रपुर। दिवाली पर आतिशबाजी के दौरान हाथ झुलसने और अन्य लोगों के आग की चपेट में आने की आशंका रहती है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व तैयारियां कर लीं हैं। जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में मरीजों के लिए चार बेड तैयार कर लिए गए हैं। पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा ने बताया कि बर्न वार्ड खाली है।
बाजार और मोदी मैदान में खड़े रहेंगे अग्निशमन वाहन
रुद्रपुर। दिवाली पर भारी भीड़ को देखते हुए मोदी मैदान में एक फायर टेंडर लगाया जाएगा। वहां फायर पुलिस भी तैनात रहेगी। भीड़ को देखते हुए शहर के भगत सिंह चौक पर भी फायर टेंडर का मोबाइल वाहन तैनात रहेगा। सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि पंतनगर, किच्छा, दिनेशपुर, गदरपुर में फायर वाहन तैनात रहेंगे।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की तैनाती
रुद्रपुर। दिवाली पर भारी भीड़ के कारण एसएसपी डॉ. मंजूूनाथ टीसी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर पुलिस को सतर्क रहने का आदेश दिया। पुलिस के साथ 31वीं और 46वीं वाहिनी पीएसी की भी तैनाती की गई है। सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि भीड़ वाले क्षेत्रों और चौराहों समेत बैरिकेडिंग और बाजार के अंदर पुलिस तैैनात रहेगी। छींटाकशी करने वालों पर महिला पुलिस भी विशेष नजर रखेगी। डीडी चौक पर आवाजाही करने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस रोडवेज बस स्टेशन की छत पर तैनात रहेगी।
बरेली, मुरादाबाद के लिए बढ़ाएं जाएंगे बसों के फेरे
रुद्रपुर। त्योहार के दौरान परिवहन निगम भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। इस दौरान निगम के अधिकारी भी कर्मचारियों को छुट्टी न लेने पर इनाम देने की योजना बना रहे हैं। शहर से बरेली, मुरादाबाद के लिए बसों के कई फेरे बढ़ाए जाएंगे। एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि भीड़ के दौरान निगम के अधिकारी, कर्मचारी बस स्टेशन में तैनात रहेंगे।
खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए हो रही सैंपलिंग
रुद्रपुर। दीपावली पर्व पर मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सतर्क है। रुद्रपुर समेत जिलेभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए फूड लैब में भेज रही है। नमूने फेल होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धनतेरस पर्व के लिए बर्तन बाजार तैयार, करोड़ों की बिक्री का अनुमान
रुद्रपुर। धनतेरस के लिए मुख्य बाजार में बर्तनों की दुकानें भी सज गईं हैं। भगत सिंह चौक स्थित बर्तन व्यापारी सन्नी गगनेजा ने बताया कि धनतेरस पर्व में ज्यादातर लोग स्टील की चम्मच, ग्लास, लोटा आदि खरीदते हैं। कुछ लोग मुख्य रूप से पूजा के लिए पीतल के बर्तन खरीदते हैं। इस बार बर्तन के दामों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए करोड़ों रुपये के बर्तन बिकने का अनुमान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments