Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकाशीपुर डिपो की बस में दो बार पकड़ी गईं बेटिकट सवारियां

काशीपुर डिपो की बस में दो बार पकड़ी गईं बेटिकट सवारियां

काशीपुर। चेकिंग के बावजूद काशीपुर डिपो की बस में फिर से तीन बेटिकट यात्री पकड़े जाने का मामला तूल पकड़ गया है। इसे लेकर टीआई की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल बस के परिचालक का रूट बंद कर दिया गया है। टीआई के बारे में निर्णय प्रारंभिक जांच के बाद लिया जाएगा। काशीपुर डिपो की एक दूसरी बस में भी एक बेटिकट यात्री पाया गया।काशीपुर डिपो की बस (यूके07 पीए/ 1687) मंगलवार रात दिल्ली से रामनगर लौट रही थी। काशीपुर-मुरादाबाद के बीच धारक नगला पर यातायात निरीक्षक नवीन आर्य ने बस को चेकिंग के लिए रोका। टीआई ने बस में दो सवारियां बिना टिकट होना दर्शाते हुए बस को रामनगर की ओर जाने दिया। चेकिंग के दौरान टीआई ने बस में अंदर जाकर सवारियां चेक नहीं की। काशीपुर से मुरादाबाद तक दो सवारियों का भाड़ा 165 रुपये है। नियम के मुताबिक दौ सौ रुपये मूल्य से अधिक की सवारी पकड़े जाने पर सजा का प्रावधान है। इससे कम टिकट की सवारियां पकड़े जाने पर परिचालक से दस गुना जुर्माना वसूला जाता है।
देर रात यह बस रामनगर रोड पर हल्दुआ बैरियर पर पहुंची। रामनगर डिपो के प्रभारी एआरएम मोहन राम ने बस को रोककर चेक किया। बस में कुल 18 सवारियां पाई गईं। मुरादाबाद से रामनगर तक की तीन सवारियां बिना टिकट होना पाई गईं। धारकनगला में बस चेक हो जाने के बावजूद बस में मुरादाबाद से बैठे यात्री बेटिकट पाए जाने से टीआई की भूमिका भी संदेह के दायरे में आ गई है। इस बस पर राजेंद्र सिंह परिचालक और नृपेंद्र चालक था।काशीपुर डिपो के प्रभारी ओमप्रकाश सागर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर परिचालक राजेंद्र सिंह का रूट बंद कर दिया गया है। वहीं रामनगर डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक अशोक राय ने बताया कि प्रभारी एआरएम मोहनराम ने काशीपुर डिपो की दूसरी बस भी चेक की। इसमें परिचालक इस्लामुद्दीन था। इस बस में कुल 31 यात्री सवार थे। जिसमें एक यात्री बेटिकट पाया गया। रामनगर के प्रभारी एआरएम मोहन राम ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर काशीपुर डिपो के प्रभारी एआरएम विजय तिवारी को भेजी जाएगी। चेकिंग में कथित धांधली को लेकर यातायात निरीक्षक के खिलाफ भी जांच की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments