Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखण्डएसएसजे विश्वविद्यालय में वोटिंग से पहले फीस जमा करने को मारामारी

एसएसजे विश्वविद्यालय में वोटिंग से पहले फीस जमा करने को मारामारी

अल्मोड़ा। एसएसजे विवि परिसर में छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए अस्थायी और स्थायी प्रवेश हो रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि प्रवेश का मकसद हर विद्यार्थी मतदान कर अपना नेता चुन सके। स्नातक में बीबीए, बीए, बीएससी, बी कॉम, बीसीए, दृश्य कला, बीएड, लॉ में स्थायी तो बीएससी, बीसीए, बीए, बीकॉम के तृतीय व पंचम सेमेस्टर में अस्थायी प्रवेश दिए जा रहे हैं। मतदान से पहले फीस जमा करने के लिए छात्रों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सोबन सिंह जीना विवि में 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव होगा। अब तक कई सेमेस्टरों का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ है लेकिन परीक्षाफल के बगैर छात्रों को मतदान का मौका देने के लिए उन्हें अगले सेमेस्टर में अस्थायी प्रवेश की सुविधा दी जा रही है। नये छात्र भी बढ़ी संख्या में प्रवेश के लिए विवि परिसर पहुंच रहे हैं। छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने के लिए ठंड में पसीना बहाना पड़ रहा है। विवि परिसर में बढ़ी संख्या में छात्र बीसीए, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, दृश्य कला, बीएड, लॉ में प्रवेश लेने यहां पहुंच रहे हैं। बीएससी, बीसीए, बीए, बीकॉम के तृतीय और पंचम सेमेस्टर में अस्थायी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।
चुनाव प्रचार में जुटे छात्र
अल्मोड़ा। छात्रसंघ चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने प्रचार में ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कई लुभावने वादे कर छात्रों को अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटे हैं। प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए छात्रों के दरवाजे भी खटखटा रहे हैं।
कोट- अस्थायी और स्थायी प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। अब तक दो हजार से अधिक नए छात्रों ने प्रवेश लिया है। चुनाव से पहले प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। – प्रो. इला साह, चुनाव प्रभारी, एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा।
एबीवीपी से कृष्ण होंगे छात्रसंघ अध्यक्ष के प्रत्याशी
अल्मोड़ा। एबीवीपी ने कृष्ण कुमार नेगी को छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। संगठन ने शनिवार को बैठक कर यह निर्णय लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा सभी एकजुट होकर उन्हें विजयी बनाने का काम करेंगे। एबीवीपी की प्रांत मंत्री काजल थापा प्रेस वार्ता कर कहा कि एबीवीपी ने एसएसजे परिसर के छात्रों के हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ी है। उन्होंने बताया कि निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को चुनाव संयोजक और नीरज बिष्ट को सह संयोजक घोषित किया गया है। वहां पर प्रांत सह मंत्री राजन चंद्र जोशी, विभाग के संगठन मंत्री शिवम पांडे, प्रांत संयोजक निर्मल सिंह तड़ागी, परिसर अध्यक्ष राहुल कुमार, वरुण कपकोटी, नवीन नैनवाल, भारतेंदु कांडपाल, पंकज बोरा,अनुनय पांडे आदि थे।
19 को जारी होगी अधिसूचना
भिकियासैंण। डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की। शनिवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो. वंदना तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चुनाव की अधिसूचना 19 दिसंबर को घोषित करने का निर्णय लिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रजनी शर्मा ने कहा नामांकन पत्रों की बिक्री 20 दिसंबर, नामांकन 21 दिसंबर, नाम वापसी 22 दिसंबर को होगी। वहां पर शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष उमेश नैलवाल, राजस्व उपनिरीक्षक पंकज बिष्ट, पुलिस चौकी भिकियासैंण के अरविंद सिंह चंदेल, हरीश पांडे, कौशल कुमार, प्रतिभा शाह, दीपा लोहनी आदि मौजूद रहे। वहीं, गुरुड़ाबांज महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आरए सिंह ने कहा कि चुनाव में लिंगदोह कमेटी के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। वहां पर देवेंद्र कुमार, जसवीर सिंह, हिमांशु पंत आदि थे।
चौखुटिया कॉलेज में नौ पदों पर होगा चुनाव
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय में आगामी 24 दिसंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए तैयारी बैठक हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रभाकर त्यागी ने बताया कि कुल नौ पदों के लिए चुनाव होगा। उन्होंने संभावित प्रत्याशियों और अन्य विद्यार्थियों को लिंगदोह समिति की सिफारिशों के बारे में बताया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. डीएस कुंवर ने की। बैठक में पर्यवेक्षक और एसडीएम के प्रतिनिधि रजिस्ट्रार कानूनगो आदि थे।
छात्र संगठनों ने किए अध्यक्ष प्रत्याशी तय, निर्दलीय भी ठोक रहे ताल
बागेश्वर। छात्रसंघ चुुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अभाविप और एनएसयूआई ने प्रत्याशी तय कर लिए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कॉलेज परिसर का माहौल पूरी तरह से चुनाव के रंग में रंग चुका है। डिग्री कॉलेज में वर्ष 2019 के बाद इस साल छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। अभाविप ने अध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार, जबकि एनएसयूआई ने प्रकाश वाच्छमी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में छात्र संगठनों के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
पिछले 13 सालों में अभाविप के पास रही है कमान
बागेश्वर। डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर 2007 से 2019 तक हुए चुनाव में अभाविप का दबदबा रहा है। 2007 में एनएसयूआई के गोविंद कठायत अध्यक्ष चुने गए थे। 2008 से 2013 तक अभाविप का ही छात्रसंघ अध्यक्ष रहा। 2008 में दिनेश मेहता, 2009 में राजेंद्र परिहार, 2010 में प्रशांत नगरकोटी, 2011 में राजेंद्र ओली, 2012 में आदर्श कठायत और 2013 में शंकर टंगड़िया छात्रसंघ अध्यक्ष बने। वर्ष 2014 में एनएसयूआई के कुलदीप मेहता अध्यक्ष बने। 2015 में अभाविप के हरीश मेहरा, 2017 में अभाविप के दीपक गस्याल, 2017 में निर्दलीय कौशल उपाध्याय, 2018 में एएसएफ के शशांक वर्धन और 2019 में अभाविप के सौरभ जोशी छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments