काशीपुर। भदोही जिले के औरई थाना क्षेत्र में 675 पेटी शराब बरामदगी के मामले में शराब माफिया की तलाश में यूपी पुलिस ने काशीपुर में दबिश दी। पुलिस ने बाबरखेड़ा में भी दबिश दी। वहां शराब के परिवहन में प्रयुक्त ट्रक काशीपुर एआरटीओ में पंजीकृत होना पाया गया। पुलिस टीम ने एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर ट्रक के पंजीकृत स्वामी के बारे में जानकारी जुटाई। इस गैंग में हरियाणा के अलावा काशीपुर के कुछ लोगों की संलिप्तता बताई जा रही है। दो महीने पहले छह अक्तूबर को भदोही जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान उमापुर नहर पुलिया के पास क्राइम ब्रांच और थाना औरई की टीम ने 10 टायरा ट्रक संख्या (यूके 17-7278) को रोककर चेक किया। पुलिस को देख ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति कूदकर भाग गए। ट्रक की तलाशी में कई नामी ब्रांड की 675 पेटी शराब और कागजात बरामद हुए। ट्रक से बरामद शराब की कीमत 50 लाख से अधिक बताई गई है। ट्रक के कागजातों में इसका रजिस्ट्रेशन ग्राम बाबरखेड़ा थाना कुंडा निवासी अमित कुमार के नाम होना पाया गया। पुलिस ने अमित और उसके साथी सुमित, खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।
मंगलवार को औरई (भदोही) थाने से एसआई सुदेश यादव, एसआई सक्तावर सिंह पुलिस टीम के साथ काशीपुर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी की तलाश में बाबरखेड़ा में दबिश दी लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी। एसआई सुदेश यादव में बताया कि शराब तस्करी में पकड़ा गया ट्रक रुड़की निवासी एक व्यक्ति का था जो बाद में काशीपुर एआरटीओ कार्यालय में बाबरखेड़ा निवासी अमित कुमार के नाम ट्रांसफर हो गया। पड़ताल में पता लगा है कि आरोपी ने कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर ट्रक का पंजीकरण अपने नाम पर कराया है। पुलिस इस मामले में ट्रक का पंजीकरण कराने वाले बिचौलिये की भी तलाश कर रही है। एआरटीओ एके झा ने बताया कि ट्रक के गलत गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उसकी आरसी ब्लैक लिस्टेड कर दी है। इससे पूर्व ऐसे ही एक मामले में क्रेटा कार का भी पंजीकरण ब्लैक लिस्टेड किया गया था।
शराब माफिया की तलाश में भदोही पुलिस ने दी दबिश
RELATED ARTICLES