Friday, January 10, 2025
Homeउत्तराखण्डभाकियू ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर मांग पत्र नायब तहसीलदार को

भाकियू ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर मांग पत्र नायब तहसीलदार को

काशीपुर/जसपुर/बाजपुर। संयुक्त किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसानों ने प्रधानमंत्री से स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की। प्रधानमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर उन्होंने नारेबाजी भी की।समिति के बैनर तले किसानों ने रविवार को काशीपुर तहसील में नारेबाजी कर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट के माध्यम से पीएम को ज्ञापन भेजा। इसमें किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए किए गए वादे को पूरा करने की मांग की गई। ज्ञापन में कृषि उत्पादन का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग की गई। कहा कि किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिलना चाहिए।
किसानों के खिलाफ दर्ज पराली जलाने के मुकदमे वापस लेने, किसानों के ट्रैक्टरों का रजिस्ट्रेशन का 15 वर्ष बाद भी नवीनीकरण करने और किसानों के नलकूपों की बिजली दरें न बढ़ाने की मांग की है।ज्ञापन में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (युवा) जितेंद्र सिंह जीतू, ब्लॉक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी, बलविंदर सिंह संधू, राजू छीना, टीका सिंह सैनी, बिरछा सिंह, नवदीप सिंह, अवनीश बेदी, बलकार सिंह फौजी, कश्मीर सिंह, सतपाल सिंह आदि रहे।जसपुर में भाकियू से जुड़े किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर सुभाष चौक से तहसील कार्यालय तक ट्रैक्टर मार्च निकाला और पीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार राजेश चौहान को सौंपा।ज्ञापन में लावारिस पशुओं को गोशाला तक पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जिम्मेदारी तय कर किसानों की खेती की सुरक्षा करने आदि की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में प्रेम सहोता, शीतल सिंह, जागीर सिंह, दीदार सिंह, अमनप्रीत सिंह, बलदेव सहोता, चौधरी किशन सिंह, संजीव चौधरी, बलविंदर सिंह, हरिओम सिंह, हरदीप सिंह आदि रहे।इधर, बाजपुर में एमएसपी कानून पर सरकार की वादाखिलाफी से नाराज किसानों ने प्रदर्शन कर एसडीएम आरसी तिवारी को ज्ञापन सौंपा।भाकियू उगरांहा के प्रदेश संयोजक बल्ली सिंह चीमा और भाकियू (टिकैत) के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा की अगुवाई में रविवार को किसान गुरुद्वारा सिंह सभा से जुलूस के रूप में शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचे। वहां किसानों ने प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने बच्चों की स्टेशनरी को जीएसटी से मुक्त रखने की मांग की। इस मौके पर प्रताप सिंह संधू, अवतार सिंह, जगतार सिंह, रक्षपाल सिंह, गगन सरना, मेजर सिंह, मनप्रीत सिंह, दर्शन सिंह आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments