Sunday, November 3, 2024
Homeउत्तराखण्डभाजपा पार्षद समेत 21 की गिरफ्तारी पर बखेड़ा

भाजपा पार्षद समेत 21 की गिरफ्तारी पर बखेड़ा

काशीपुर। भाजपा पार्षद समेत 21 लोगों को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया तो बखेड़ा हो गया। इससे भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने एएसपी कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया। आरोपी दरोगा को एसएसपी कार्यालय से संबद्ध करने और जांच के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। आरोपियों में आरएसएस नेता के दो बेटे भी शामिल बताए जा रहे हैं। बुधवार रात करीब एक बजे ईदगाह रोड पर कुछ लोग नशे की हालत में मारपीट कर रहे थे। वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता मानवेंद्र मानस ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान मानस के बुलावे पर कुछ और युवक वहां पहुंच गए। उनके बीच विवाद बढ़ गया। सूचना पर कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गया। एसएसआई प्रदीप मिश्रा भी थाने से फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने झगड़ा कर रहे आरएसएस नेता के दो बेटों, पार्षद सुरेश सैनी और भाजपा कार्यकर्ता मानवेंद्र को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि पार्षद के साथ दरोगा बुधानी की कहासुनी हो गई। मानवेंद्र के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर का लाइसेंसी पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया और उनका शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। पकड़े गए आरोपियों में पार्षद सुरेश सैनी, भाजपा नेता मानवेंद्र मानस, अभिनव राव, अनुराग, फरहान मलिक, अनूप सिंह, सनी सागर, आशीष, हर्ष वर्मा, आयुष, मोहित ठाकुर, संदीप, मोहित, राहुल कुमार, मोहित अग्रवाल, सोनू शर्मा, अनुभव गोयल, गौरव सिंह, धर्मेंद्र, दीपक ठाकुर, दीपू ठाकुर शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद 12 बाइकें भी सीज कर दी हैं।
आरएसएस नेता के बेटों समेत भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी से भाजपाइयों में आक्रोश है। उन्होंने चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर मेयर ऊषा चौधरी, दीपक वाली, राम मेहरोत्रा, पार्षद अनिल कुमार, कुलवंत सिंह, गुरविंदर सिंह चंडोक, राजकुमार सेठी, वैशाली गुप्ता, पुष्कर बिष्ट, मोनू चौधरी, रजत सिद्धू, विजय बॉबी, अब्दुल कादिर, शाह आलम, डिम्पल कांबोज, रवि प्रजापति, सादिक हुसैन, गंधार अग्रवाल आदि भी पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आरोपी दरोगा के खिलाफ निलंबन की मांग पर अड़े हुए थे। इस मामले में भाजपाइयों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने इस संबंध में एसएसपी को अवगत कराया। काफी जद्दोजहद के बाद चौकी प्रभारी नवीन बुधानी को एसएसपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच सीओ बाजपुर भूपेंद्र भंडारी को सौंपी गई है।
दरोगा के भतीजे पर मारपीट करने का आरोप
काशीपुर। पार्षद सुरेश सैनी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोपी दरोगा की निलंबन की मांग पर अड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि पुलिस चौकी के कामकाज में दरोगा के भतीजे का दखल रहता है। पार्षद को थाने लाते समय दरोगा के भतीजे ने उसके साथ मारपीट की। इसके अलावा वह चौकी पर लाए जाने वाले अन्य लोगों की भी पिटाई करता है। एसपी चंद्रमोहन ने इस मामले में भी जांच का आश्वासन दिया है। नशे की हालत में मारपीट होने की सूचना पर पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसे लेकर पार्षद चौकी प्रभारी नवीन बुधानी पर आरोप लगा रहे हैं। दरोगा बुधानी को एसएसपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जांच सीओ बाजपुर को सौंपी गई है। – चंद्रमोहन सिंह, एसपी काशीपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments