Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्ड10 करोड़ रुपये की लागत से नवम्बर 15 तक तैयार होगा भुजान...

10 करोड़ रुपये की लागत से नवम्बर 15 तक तैयार होगा भुजान रानीखेत पुल

गरमपानी- खैरना रानीखेत मोटर मार्ग पर नैनीताल जिले से अल्मोड़ा जिले को जोड़नें के लिए कोसी नदी के ऊपर 120 वर्ष पुराने पुल के बगल में बन रहे 70 मीटर टू लेन स्पान पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जिसमे युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। यह टू लेन पुल को नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पूर्ण करके आम जन के लिए खोल दिया जायेगा। जिसमे अभी 2 दिन पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट द्वारा मौके पर पहुँच कर एन एच के सहायक अभियंता जी. के. पांडे से पुल की लागत और अन्य कार्यो के बारे में जानकारी ली ।
1003.77 लाख रुपये की लागत से खैरना में कोसी नदी में पुल का निर्माण पूरा होने के बाद से पुल में दोनों तरफ आवाजाही होनें से वाहन चालकों तथा यात्रियों और बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी जाम से नही जूझना पड़ेगा तथा बढ़ते हुए यातायात के चलते टू लेन पुल में यातायात शुरु होने के बाद लोगों को जाम से की छुटकारा मिलेगा। खैरना में कोसी नदी के ऊपर टू लेन पुल बनने से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत, दूनागिरी, चौबटिया, अल्मोड़ा, गगास, बिनसर पिलखोली, ताड़ीखेत, रीची , बिल्लेख, मुसौली, तिपोला, बगवान, चापड़, लोधियाखान, मजखाली को जाने तथा नैनीताल जिले के हल्द्वानी, नैनीताल, खैरना, भवाली, रातीघाट, धनियाकोट, बेतालघाट, हल्सो कोरड़, तल्ला वर्धो, मल्ला वर्धो, रतौड़ा, क्वारब, नैनीपुल, सुयालबाड़ी क्षेत्रों में यात्रियों को लाभ मिलेगा। वही पुल का निरीक्षण करने आये अजय भट्ट ने बताया कि इस टू लेन पुल का नवम्बर माह के दूसरे सप्ताह में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।
टू लेन पुल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जिसको नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा, इस पुल के कार्य 1003.77 लाख रुपये से किया जा रहा है। जिसको सुरक्षा कार्यो की जांच के बाद 15 नवम्बर तक आम जन के लिए खोल दिया जाएगा। – सहायक अभियंता जी के पाण्डेय

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments