Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तराखण्डपानी नहीं आने से बड़ी आबादी परेशान

पानी नहीं आने से बड़ी आबादी परेशान

हल्द्वानी। काठगोदाम में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने खाली बाल्टी के साथ जलसंस्थान दफ्तर में प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में कई लोगों के पास अवैध कनेक्शन हैं। जिस वजह से उनके नलों में पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने पेयजल समस्या का समाधान करने के साथ ही अवैध कनेक्शन काटने की भी मांग की।
काठगोदाम में नई कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, रोडवेज वर्कशॉप क्षेत्र के लोग जलसंस्थान दफ्तर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रोडवेज डिपो के अंदर से और मस्जिद के पीछे से आने वाली पेयजल लाइन में कई लोगों ने अवैध कनेक्शन जोड़ रखे हैं। कहा कि इन कनेक्शनों की वजह से ही यहां पानी की समस्या है। प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि यदि इन कनेक्शनों को नहीं हटाया गया तो धरना दिया जाएगा। इस दौरान हरीश चंद्र जोशी, सुनील कुमार थापा, राजेंद्र सिंह बिष्ट, इंदू, हीरा सनवाल आदि थे। इधर, पेयजल किल्लत परेशान जलसंस्थान दफ्तर पहुंची विमला पांडे, नूपुर मिश्रा, नीलू भल्ला और गंगा बिष्ट ने कहा कि लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। कई लोगों ने अवैध कनेक्शन लिए हैं। विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में भी पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
पेयजल समस्या के समाधान की मांग पर विधायक सुमित को दिया ज्ञापन
हल्द्वानी। बनभूलपुरा के वार्ड नंबर 22 में पेयजल की समस्या को लेकर आमिर हम्जा और इमरान मिकरानी ने विधायक सुमित हृदयेश को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से हजारों लोग परेशान हैं। विधायक हृदयेश ने मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रस्ताव बनाएं। इसके लिए विधायक निधि से धन दिया जाएगा।
दमुवाढूंगा, मल्ली बमौरी और बिठौरिया में पानी नहीं, 30 हजार की आबादी प्यासी
हल्द्वानी। दमुवाढूंगा और बिठौरिया में पानी की समस्या बरकरार है। यहां जलसंस्थान के फिल्टर प्लांट से एक बड़ी आबादी के लिए पानी की सप्लाई होती है। इस वजह से 30 हजार की आबादी प्यासी है। यहां ब्यूराखाम, दमुवाढूंगा बंदोबस्ती, दमुवाढूंगा खाम, मल्ली बमौरी के कुछ इलाकों के अलावा बिठौरिया क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठप है। जलसंस्थान के ईई एसके श्रीवास्तव ने बताया कि गौला में पानी के साथ मिट्टी और रेत और बड़ी मात्रा में आ रही है। इसको हर 12 घंटे में साफ किया जा रहा है। जिस वजह से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है। बताया कि जल्द ही पानी की सप्लाई को सुचारु किया जाएगा। इससे पहले यहां चंबलपुल के पास पेयजल लाइन टूटने की वजह से सप्लाई बाधित थी। स्थानीय निवासी जगत सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह, अतुल कांडपाल, हेम कांडपाल ने बताया कि जलसंस्थान की ओर से टैंकरों से भी सप्लाई नहीं की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments