Sunday, December 14, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 19: सलमान खान के बायस्ड होने के आरोपों पर अमाल...

Bigg Boss 19: सलमान खान के बायस्ड होने के आरोपों पर अमाल मलिक का बड़ा बयान, बोले—एडिटिंग में काट दी गई पूरी डांट

लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के दौरान संगीतकार और फाइनलिस्ट रहे अमाल मलिक को लेकर यह चर्चा लगातार बनी रही कि शो के होस्ट सलमान खान उनके प्रति नरम रुख अपनाते हैं। वीकेंड का वार एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर अक्सर यह सवाल उठता था कि अमाल को अन्य कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कम फटकार लगती है। अब शो खत्म होने के बाद अमाल मलिक ने इन आरोपों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।

इंटरव्यू में तोड़ी चुप्पी

हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में अमाल मलिक ने कहा कि दर्शकों ने जो देखा, वह पूरी सच्चाई नहीं थी। उनके मुताबिक, उन्हें कई बार सलमान खान की तीखी डांट झेलनी पड़ी, लेकिन एडिटिंग के चलते उसका बड़ा हिस्सा एपिसोड से हटा दिया गया। अमाल ने कहा कि अगर उनकी पूरी क्लास दिखाई जाती, तो पूरा वीकेंड का वार सिर्फ उन्हीं के इर्द-गिर्द घूम जाता।

परिवार का पुराना प्रोफेशनल रिश्ता

अमाल ने स्वीकार किया कि सलमान खान के साथ उनके परिवार का पुराना प्रोफेशनल संबंध रहा है। उनके पिता और चाचा पहले भी सलमान के साथ काम कर चुके हैं और खुद अमाल ने भी उनके साथ कई प्रोजेक्ट किए हैं। इसी कारण लोगों को यह महसूस हुआ कि उन्हें शो में विशेष ट्रीटमेंट मिलता है। हालांकि अमाल ने साफ किया कि उनका करियर किसी एक सुपरस्टार पर निर्भर नहीं है, बल्कि उनकी मेहनत और संगीत ही उनकी पहचान है।

गलत होने पर मिली सख्त फटकार

अमाल मलिक ने यह भी कहा कि सलमान खान कभी भी आंख बंद करके उनका समर्थन नहीं करते। जब भी वह गलत रहे, सलमान ने उन्हें उतनी ही सख्ती से टोका, जितना किसी अन्य कंटेस्टेंट को। उनके अनुसार, बायस के आरोप सिर्फ अधूरी फुटेज देखने की वजह से लगे।

शो में रहे चर्चा का केंद्र

‘बिग बॉस 19’ के दौरान अमाल मलिक कई बार सुर्खियों में रहे। शहबाज बदेशा के साथ उनकी दोस्ती और अन्य प्रतियोगियों के साथ हुई बहस ने घर का माहौल कई बार तनावपूर्ण कर दिया। उनके गुस्से और इमोशनल रिएक्शन भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने।

टॉप-5 में बनाई जगह

अमाल ने यह भी स्पष्ट किया कि शो की एडिटिंग का फैसला चैनल और प्रोडक्शन हाउस लेते हैं। कौन सा हिस्सा दिखाया जाएगा और कौन सा नहीं, यह पूरी तरह उनकी रणनीति पर निर्भर करता है। अमाल मलिक ने ‘बिग बॉस 19’ में टॉप-5 में जगह बनाई थी, हालांकि वह पांचवें स्थान पर रहते हुए शो से बाहर हो गए। शो के बाद आया उनका यह बयान एक बार फिर बायस के आरोपों पर नई बहस छेड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments