Wednesday, November 12, 2025
HomeनेशनलBiz Updates: ओएनजीसी ने शेयरधारकों को दिया तोहफा, 6 रुपये का डिविडेंड...

Biz Updates: ओएनजीसी ने शेयरधारकों को दिया तोहफा, 6 रुपये का डिविडेंड घोषित; ब्रिटानिया के एमडी वरुण बेरी ने पद छोड़ा, एसके फाइनेंस का मुनाफा 21% बढ़ा

ओएनजीसी का मुनाफा घटा, लेकिन निवेशकों को मिला डिविडेंड का फायदा

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए 9,848 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 18 फीसदी कम है। कंपनी ने कहा कि कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट से मुनाफे पर असर पड़ा है।
इसके बावजूद ओएनजीसी के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 6 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी देश की प्रमुख ऊर्जा उत्पादक इकाई है जो जमीन और समुद्र दोनों से कच्चा तेल निकालती है और उसे रिफाइनरियों को बेचती है।


एसके फाइनेंस के नतीजे मजबूत, शुद्ध लाभ 179 करोड़ रुपये

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) एसके फाइनेंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में 21 फीसदी की बढ़त के साथ 179 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
कंपनी के एमडी और सीईओ राजेन्द्र कुमार सेतिया ने बताया कि प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) भी 21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,362 करोड़ रुपये तक पहुंच गईं।
कंपनी की मौजूदगी फिलहाल 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में है, जिससे इसके विस्तार की संभावना और बढ़ गई है।


वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल मॉडल पर नीति आयोग का जोर

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल ने कहा है कि सरकार और निजी क्षेत्र को मिलकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सस्ते घरेलू देखभाल मॉडल तैयार करने चाहिए।
उन्होंने उद्योग संगठन सीआईआई (CII) के एक कार्यक्रम में कहा कि इन मॉडलों में पारंपरिक चिकित्सा और आधुनिक टेलीमेडिसिन तकनीक को जोड़ना चाहिए, ताकि घर बैठे ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकें।
उन्होंने महिलाओं की स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने और उनके लिए संवेदनशील नीतियां अपनाने पर भी जोर दिया।


बजाज फिनसर्व के मुनाफे में 8% की बढ़ोतरी

बजाज फिनसर्व ने सितंबर तिमाही में 2,244 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 8 फीसदी अधिक है।
कंपनी की आय 37,403 करोड़ रुपये रही, जबकि ब्याज आय 19,599 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। खर्च बढ़कर 30,581 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही की तुलना में अधिक है।


ब्रिटानिया के एमडी वरुण बेरी ने दिया इस्तीफा, शेयरों में 7% तक गिरावट

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज से बड़ी खबर आई है। कंपनी के उपाध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ वरुण बेरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस खबर के चलते कंपनी के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 7 फीसदी की गिरावट आई, हालांकि बाद में यह 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कंपनी ने रक्षित हर्गेव को 15 दिसंबर 2025 से नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। हर्गेव इससे पहले आदित्य बिड़ला समूह की ग्रासिम इंडस्ट्रीज में बिड़ला ओपस के सीईओ रह चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments