Tuesday, January 21, 2025
Homeउत्तराखण्डभाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को गोरखली सुधार सभा ने दिया समर्थन,...

भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को गोरखली सुधार सभा ने दिया समर्थन, गोरखाली टोपी पहना. किया स्वागत

देहरादून:  आज दिनांक 20 जनवरी 2025 को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने टपकेश्वर महादेव मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना कर दिन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने गोरखाली सुधार समिति के पदाधिकारियों के साथ भी भेंट कर समर्थन करने की अपील की। वहीं जनसमर्थन हासिल करने के चलते उन्होंने डीएवी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं समेत अध्यापकों से भी भेंट कर समर्थन मांगा। सौरभ छात्र राजनीति के दौरान डीएवी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर भी जीत हाशिल कर चुके हैं।

सोमवार को जनसमर्थन कार्यक्रम के चलते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में सौरभ थपलियाल को गोरखली सुधार सभा ने गोरखाली टोपी पहनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी समिति का पूर्ण समर्थन सौरभ थपलियाल को रहेगा। सहयोग में मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया भावना शर्मा एवं समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में डीएवी महाविद्यालय पहुंचकर सौरभ थपलियाल ने प्राचार्य डॉ सुनील कुमार एवं गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। कहा कि मैंने राजनीतिक जीवन गुरुओं के आशीर्वाद से ही प्राप्त किया है। गुरु हमारे आदर्श हैं, इसी डीएवी महाविद्यालय से छात्रों की समस्याओं को लेकर राजनीति प्रारंभ की थी। मैं अपने कार्यकाल में डीएवीमहाविद्यालय में कई आंदोलन के माध्यम से छात्रों की समस्याओं को निवारण करते हुए आगे बढ़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के पदचिन्ह पर चलकर विद्यार्थी परिषद में काफी समय तक काम किया। कहा मैं सौभाग्यशाली हूं कि, मैं डीएवी पीजी कॉलेज का छात्र रहा, छात्र संघ में महासचिव एवं अध्यक्ष पद पर चुना गया। डीएवी पीजी कॉलेज के अध्यापकों के द्वारा मुझे उस समय भी आशीर्वाद प्राप्त था।  मैं उम्मीद करता हूं आने वाले नगर निगम चुनाव में भी वह मुझे अपना पूर्ण आशीर्वाद देकर महानगर देहरादून में सेवा करने का मौका देंगे।

कार्यक्रम में महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दिप्ती रावत, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र रावत, ओम कक्कड़, राहुल रावत, संकेत नौटियाल, आशीष बहुगुणा, अंशुल चावला, आशीष रावत, महेश जगूड़ी, पारस गोयल, राहुल लारा, देवेंद्रबिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, दयाल बिष्ट, अवधेश तिवारी, हिमांशु कुमार, कुलदीप पंत, सुमित कुमार, सागर, यशवंत, कुलवंत सूद, विजय कुमार, राजेश थापा समेत सैकड़ो की संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments