द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की दो दिनी ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का द्वाराहाट इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आगाज हुआ। 50 मीटर बालिका वर्ग में छतीनाखाल की अंजलि प्रथम रहीं। पहले दिन बालक और बालिका वर्ग की 50 और 100 मीटर की दौड़, खोखो तथा कबड्डी के साथ ही सुलेख और मानचित्र स्पर्धाएं हुईं। 50 मीटर बालिका वर्ग में छतीनाखाल की अंजलि प्रथम, बटुलिया की तनीषा द्वितीय और नौलाकोट की प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में जालली, द्वाराहाट और कामा के हर्षित, भास्कर और मोहित ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग (प्राथमिक) की 100 मीटर दौड़ में जालली के हर्षित विजयी रहे। बालिका वर्ग में नौलाकोट की खुशी ने स्वर्ण पदक जीता। 100 मीटर (जूनियर) बालक और बालिका वर्ग में करन, हर्ष, अमन तथा मीनाक्षी, हर्षिता, भूमिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक वर्ग की हिंदी सुलेख में मानवी, प्रगति, खुशी और अंग्रेजी सुलेख में दिव्यांशा, राशि, अवनि ने स्वर्ण पदक जीता, इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग हिंदी में शिवानी, प्रिया और नेहा तथा अंग्रेजी में योगिता, खुशबू और खुशी ने बाजी मारी। मानचित्रण प्रतियोगिता के प्राथमिक और जूनियर वर्ग में काव्या और भावना विजेता बने। खेलों का शुभारंभ ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख नंदिता भट्ट, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जगदीश रौतेला और उप शिक्षा अधिकारी डीएल आर्य ने संयुक्त रूप से खेल मशाल जलाकर किया।
ये रहे निर्णायक
ब्लाक खेल समन्वयक पूरन बिष्ट, कोच भुवन भट्ट, बलवंत अधिकारी, राधेश्याम गुप्ता, निरंजन कुमार, पुष्कर सिंह, धर्मा बिष्ट, पूनम वर्मा, ललित मोहन, निर्मला बाफिला, नमिता चौधरी, कमल किशोर, नविता वर्मा, राजेंद्र जोशी, अंजू साह, दीपक पांडेय, ममता गोस्वामी, कमला अरोड़ा, गिरधर राणा, उदित जोशी, कैलाश पवार, मीनाक्षी डोभाल, पूजा गोस्वामी आदि।
द्वाराहाट में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू
RELATED ARTICLES