Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डसौर ऊर्जा के उजाले में पढ़ रहे बोर्ड परीक्षार्थी

सौर ऊर्जा के उजाले में पढ़ रहे बोर्ड परीक्षार्थी

भीमताल (नैनीताल)। ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से बिजली व्यवस्था सुचारु नहीं होने से बोर्ड परीक्षार्थियों को रात के समय सौर ऊर्जा के उजाले में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। बिजली सप्लाई लड़खड़ाने से विद्यार्थी और अभिभावक परेशान हैं। खनस्यू के क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने बताया कि ऊर्जा निगम की अनदेखी के चलते क्षेत्र में बिजली व्यवस्था नियमित रूप से सुचारु नहीं हो पा रही है। इससे बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों को रात के समय सौर ऊर्जा के उजाले में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। गोस्वामी ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी बिजली सप्लाई दुरुस्त नहीं की जा रही है। इससे अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। उन्होंने व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments