BOB Vacancy 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस के 2700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए बड़ी घोषणा की है। बैंक ने वर्ष 2025-26 के लिए 2700 पदों पर अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 11 नवंबर 2025 से शुरू होकर 1 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
🔹 देशभर में कुल 2700 रिक्तियां
बैंक ऑफ बड़ौदा ने देशभर के लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अप्रेंटिस पदों के लिए सीटें निकाली हैं। इनमें हरियाणा में सबसे अधिक 400, केरल में 440, उत्तर प्रदेश में 307 और राजस्थान में 215 पद शामिल हैं। कुल रिक्तियों की संख्या 2700 है।
🎓 योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष संस्थान से प्राप्त होनी चाहिए।
-
न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
-
अधिकतम आयु: 28 वर्ष
सरकारी नियमों के अनुसार SC/ST/OBC और अन्य आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।
💰 आवेदन शुल्क
बैंक ने आवेदन शुल्क को उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार विभाजित किया है:
-
सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए: ₹800 + जीएसटी
-
दिव्यांगजन (PWD): ₹400 + जीएसटी
-
SC/ST उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं (Free)
🧾 चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा —
-
ऑनलाइन परीक्षा (Online Test)
-
दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
-
स्थानीय भाषा की परीक्षा (Local Language Test)
इन सभी चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन सूची में स्थान मिलेगा।
💼 स्टाइपेंड और प्रशिक्षण अवधि
बैंक ऑफ बड़ौदा अप्रेंटिस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के दौरान ₹15,000 प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा।
प्रशिक्षुओं को किसी अतिरिक्त भत्ते या लाभ का भुगतान नहीं किया जाएगा।
📅 महत्वपूर्ण तिथियां
-
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 11 नवंबर 2025
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 1 दिसंबर 2025
🔗 कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट bankofbaroda.bank.in पर जाकर “Careers → Current Opportunities → Apprentice Recruitment 2025” लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।