काशीपुर। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि बूस्टर डोज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए उन्होंने देश और प्रदेश के स्वास्थ्य सचिवों से बात की है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में उद्योग आने का क्रम जारी है। एरोमा पार्क में कई फैक्टरियां आ चुकी हैं। यहां रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का नया स्वरूप भारत में पहुंच चुका है। हाल ही में उन्होंने दो जिलों में कोरोना को लेकर बैठक की लेकिन इस दौरान कोई चिंताजनक बात सामने नहीं आई। भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने पहले कोरोना पर विजय पाई थी और इस बार भी हम विजय हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज सभी को लगाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण साल 2023 में हर हाल में पूरा कराने के प्रयास किए जाएंगे। जल्द ही अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए जाएंगे।
अंतिम अरदास में शामिल हुए
काशीपुर। रक्षा राज्य मंत्री शनिवार को भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक के पिता की अंतिम अरदास में शामिल होने पहुंचे। वहां विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, जसपाल सिंह चड्ढा, सुखविंदर सिंह, अनूप अग्रवाल, देवेंद्र जिंदल, लवीश अरोरा रहे।
अंडरपास के लिए धन आवंटित कराने की मांग
काशीपुर। केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने शनिवार को रक्षाराज्य मंत्री से जल्द ही अंडरपास निर्माण के लिए धन आवंटन कराने की मांग की। घई ने सांसद को बताया कि अंडरपास बनाने को मंजूरी मिल गई है। अब इसके लिए तीन करोड़ नब्बे लाख रुपये की जरूरत है।
बूस्टर डोज के लिए की गई है स्वास्थ्य सचिव से बात: भट्ट
RELATED ARTICLES