Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डभवाली में नवरात्र में फलों के दामों में उछाल

भवाली में नवरात्र में फलों के दामों में उछाल

भवाली। चैत्र नवरात्र शुरू होते ही नगर में फलों के दामों में इजाफा हो गया है। सभी प्रकार के फलों में 10 से 20 फीसद तक का उछाल आया है। नवरात्र में व्रतधारी अधिक दाम चुकाकर फल खरीदने को मजबूर हैं। नगर में नवरात्र शुरू होते ही सभी प्रकार के फलों के दाम बढ़े हैं। नवरात्र में अधिकतर लोग व्रत रखते हैं। खाने के तौर पर फलों का सेवन करते हैं। वहीं घरों में शाकाहारी भोजन बनता है। लोग इन दिनों फल व सब्जियों का सेवन अधिक करते हैं। ऐसे में व्रत करने वाले लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। फल व्यापारी अंकित बेलवाल ने बताया कि सेब कहीं 150 रुपये किलो तो अनार 130-169 रुपये किलो बिक रहा है। केले का भाव भी बढ़ा हुआ है। कहीं 50 रुपये दर्जन तो कही 60 रुपये दर्जन बिक रहे हैं। इसी तरह से सब्जियों के दाम भी मध्यम वर्गीय परिवारों के घर का बजट बिगाड़ रहे हैं।
फल पहल अब
सेब 120 160
अनार 140 160
केला 40 60
अंगूर 100 रुपये किलो
काला अंगूर 140 रुपये किलो
संतरा। 80 100
आम। 200

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments