किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पड़ोसी राज्य यूपी के बरेली के एक युवक को 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इस स्मैक को सिरौलीकलां गांव के एक युवक को देने के लिए बरेली से आया था। गिरफ्तार युवक ने पुलिस को काशीपुर, सिरौली के कई लोगों को स्मैक बेचने की बात स्वीकारी है। आरोपी युवक को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है।
पुलभटटा थाने में एएसपी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश शर्मा व पुलभटटा थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को ग्राम सतुईया प्राथमिक विद्यालय मोड़ के पास रोका। पुलिस टीम ने बाइक सवार नईम खान पुत्र मल्लू खां निवासी ग्राम हंसा थाना सीबीगंज, जिला बरेली की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी नईम खान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एएसपी ने बताया कि नईम ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को फतेहगंज के रहने वाले एक व्यक्ति से लेकर आता है जिसका तिलियापुर, बरेली में भी अपना मकान है। वहां से कम दाम में खरीदकर अच्छे दामों में स्मैक बेचता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक ने यह भी बताया कि स्मैक को सिरौली में युसुफ नाम के व्यक्ति को देने आया था।
आरोपी ने पुलिस को इससे पहले कई बार काशीपुर की रहने वाली फरजाना को भारी मात्रा मे फतेहगंज से स्मैक लाकर देने की बात बताई। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त आदतन अपराधी है। पूर्व में थाना किला जनपद बरेली से अवैध स्मैक में भी जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि बताये गये व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा
किच्छा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 200 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में सीओ ओमप्रकाश शर्मा, पुलभटटा एसओ विद्यादत्त जोशी, एसआई दिनेश भट्ट और कीर्ती भट्ट, धरमवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, सुंदर सिंह व महिला कांस्टेबल रेनू शामिल हैं।
200 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर धरा
RELATED ARTICLES