चारधाम यात्रा को केंद्रित करते हुए युद्धस्तर पर शुरू हुआ सत्यापन अभियान क्या आखिर कोई रंग ला पाएगा, या फिर हर बार की तरह इस बार भी अभियान केवल कागजी कार्रवाई की खानापूर्ति तक ही सिमटकर रह जाएगा। हर दफा गर्मजोशी से शुरू होने वाले सत्यापन अभियान की हवा घटित होने वाली संगीन घटनाओं के खुलासे के दौरान समय-समय पर निकलती ही रही है। अब देखना दिचलस्प होगा कि इस दफा शुरू हुए सत्यापन अभियान के क्या परिणाम निकलकर सामने आते हैं।