Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकेदारनाथ धाम खोलने की बीकेटीसी ने तेज की तैयारियां, 06 मई को...

केदारनाथ धाम खोलने की बीकेटीसी ने तेज की तैयारियां, 06 मई को खुलेंगे कपाट;जानें क्या होगा खास

दो साल के कोरोना काल के बाद इस बार चारधाम यात्रा पर रिकार्ड यात्री आने का अंदेशा लगाया जा रहा है। इसी को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने केदारनाथ धाम के लिए दर्शन कार्ययोजना तैयार कर ली है। आगामी 6 मई से ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम (बाबा केदार) के कपाट आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। योजना में पहली बार केदारनाथ मंदिर के भीतर चार स्थानों पर कुल 12 कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो चौबीसों घंटे ड्यूटी देंगे। इसका मुख्य उद्देश्य बेहतर यात्री दर्शन व्यवस्था कराना है।बीते दो सालों से कोविड के चलते यात्री कम संख्या में देवभूमि पहुंच सके किंतु, इस बार बीकेटीसी का अनुमान है कि अकेले केदारनाथ धाम में 15 लाख से अधिक यात्री दर्शन के लिए आ सकते हैं। जो एक बड़ी चुनौती भी होगी। ऐसे में यहां मंदिर के अंदर प्रवेश, निकासी और यात्री मैनेजमेंट के लिए दर्शन कार्ययोजना तैयार की गई है। यह व्यवस्था बीते कई सालों की तुलना में अधिक सशक्त बनाई गई है। योजना के मुताबिक केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में 4, गर्भगृह के दरवाजे में 2, गिमगिरी में 2 और सभा मंडप में 4 कर्मचारी तैनात होंगे। इस बार चारधाम की यात्रा पर रिकार्ड यात्री देवभूमि आएंगे। इसको देखते हुए बीकेटीसी को बेहतर से बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से अतिथियों की सेवा करेंगे।- अजेंद्र अजय, अध्यक्ष बीकेटीसी
पूजा को भी अलग- अलग टीमें
बाबा केदार में विशेष पूजा के लिए अलग कर्मी तैनात होंगे जबकि धर्म दर्शन और जनरल दर्शन के लिए अलग-अलग कर्मचारी रोस्टर के मुताबिक तैनात रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments