कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लेहमन मोड पर प्राइवेट बस और खनन सामग्री से लदे पिकअप वाहन की आमने सामने की भिड़त हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक और बस के कंटेक्टर को गंभीर चोटें आईं। बस में कई छात्र भी सवार थे। हालांकि किसी भी छात्र को गंभीर चोटें नहीं आईं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्रों को छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार बस हरबर्टपुर से विकासनगर की ओर जा रही थी। जिसमें चालक समेत कुल 27 लोग सवार थे। बस में स्कूली छात्र भी शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे लेहमन मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे से घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर वैभव गुप्ता और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बस में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सकता। हादसे में यूटिलिटी चालक को भी चोटें आई हैं।
बस और यूटिलिटी चालक को सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया गया। बस में सवार अन्य यात्रियों और छात्रों को लेहमन अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्रों को छुट्टी दे दी गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे में किसी भी छात्र को गंभीर चोटें नहीं आईं। गंभीर घायलों में से किसी को हेड इंजरी नहीं है। पैरों में चोटें आई हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। घायल चालक की पहचान बचन सिंह, टिंकू और कंडेक्टर वीर सिंह के रूप में हुई है।
बस और पिकअप की हुई भिड़ंत, 27 सवारियां बाल-बाल बची, चालक सहित कई छात्र घायल
RELATED ARTICLES