उत्तराखंड राज्य कर विभाग ने बीते एक साल में टैक्स चोरी व अन्य मामलों में व्यापारियों का 76.52 करोड़ रुपये का माल पकड़ा है। इस अवधि में विभाग के सचल दल की टीमों ने कुल 1903 मामलों में कार्रवाई की। सबसे अधिक माल रुड़की, रुद्रपुर और देहरादून में पकड़ में आया। हालांकि, व्यापारियों ने जीएसटी अफसरों पर अन्याय करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पकड़े गए माल पर भारी-भरकम अर्थदंड लगाना कतई उचित नहीं है। आरटीआई कार्यकर्ता क्लब उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की ओर से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना के आधार पर आयुक्त राज्य कर प्रवर्तन अनुभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है। बताया है कि 1 जनवरी 2021 से 1 जनवरी 2022 तक 11 सचल दल इकाइयों ने देहरादून में 351, विकासनगर में 82, हरिद्वार में 165, रुड़की में 526, भगवानपुर में 54, कोटद्वार में 136, काशीपुर में 239, रुद्रपुर में 435, किच्छा में 165, हल्द्वानी में 278 और खटीमा में 185 मामले पकड़े।
सचल दलों द्वारा पकड़े गए माल की अनुमानित कीमत
स्थान कीमत
देहरादून 2.62 करोड़
विकासनगर 30.33 लाख
हरिद्वार 6.77 करोड़
रुड़की 29.29 करोड़
भगवानपुर 39.14 लाख
कोटद्वार 2.87 करोड़
काशीपुर 2.84 करोड़
रुद्रपुर 19.11 करोड़
किच्छा 4.27 करोड़
हल्द्वानी 4.98 करोड़
खटीमा 3.03 करोड