Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखण्डहाईवे से उजाड़े गए व्यापारियों को वेंडिंग जोन में बसाया जाएगा

हाईवे से उजाड़े गए व्यापारियों को वेंडिंग जोन में बसाया जाएगा

रुद्रपुर। एनएच-87 किनारे हाईवे से उजाड़े गए व्यापारियों को वेंडिंग जोन में बसाया जा सकता है। मंगलवार को डीएम के साथ हुई विधायक और व्यापारियों की बैठक में इस पर चर्चा गई। तय हुआ कि विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग, नगर निगम के साथ ही प्रभावित व्यापारियों की कमेटी मिलकर वेंडिंग जोन की जगह चिह्नित करेगी। मंगलवार को हाईवे किनारे राममनोहर लोहिया मार्केट, समोसा मार्केट और ठेली फड़ व्यवसायियों का प्रतिनिधि मंडल विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में डीएम युगल किशोर पंत से मिला। बैठक में डीएम को बताया गया कि व्यापारी लंबे समय से हाईवे किनारे व्यवसाय कर आजीविका चला रहे थे। इस संकट से बड़ी संख्या में कई परिवारों पर रोजी रोटी संकट हो गया है। विधायक ने डीएम ने इन्हें दोबारा बसाए जाने की मांग की। इसको लेकर वहां अधिकारियों के साथ जमीन को लेकर चर्चा गई। विधायक ने बताया कि इस समस्या को हल करने के लिए डीएम ने एक कमेटी का गठन करने पर निर्णय लिया है। कमेटी में 11 सदस्य होंगे। जिसमें लोहिया मार्केट, समोसा मार्केट, ठेली व फड़, व्यापार मंडल, विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग और नगर निगम के एक सदस्य शामिल रहेंगे। कमेटी अगले दो दिन में बैठक करते हुए सहमति सुझावों से जमीन चिह्नीकरण का कार्य करेगी। उस प्रस्ताव को पास कराने के बाद हाईवे की जद में आने वाले प्रभावित व्यापारियों को पहला वेंडिंग जोन बनाकर उनको बसाने का कार्य करेंगे। इस दौरान एडीएम जयभारत सिंह, जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल, व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राजकुमार भुड्डी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश बंसल, महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा, निर्मल हंसपाल, आशु ग्रोवर आदि थे।
कलेक्ट्रेट में भाजपा नेताओं को देख बिफरे जुनेजा
रुद्रपुर। कलेक्ट्रेट में भाजपा नेताओं को देख प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा बिफर गए। जुनेजा ने कहा कि जब 17 मार्च को व्यापारियों की दुकानें टूट रहीं थीं तब कोई भी भाजपा का नेता उनका साथ देने नहीं पहुंचा। आज व्यापारी जब विधायक के साथ डीएम से मिलने पहुंचे तो कई भाजपा नेता समर्थन में पहुंच गए। कहा कि वह किसी भी पार्टी के साथ डीएम से नहीं मिलेंगे। अन्य व्यापारियों के काफी समझाने के बाद जुनेजा डीएम की बैठक में पहुंचे।
डीएम कक्ष के बाहर कई व्यापारियों के साथ पत्रकारों को भी रोका
रुद्रपुर। डीएम की बैठक में पहुंचने के लिए कई व्यापारी पहुंचे। लेकिन डीएम कक्ष के अंदर सुरक्षाकर्मियों ने विधायक, कुछ भाजपा नेता और व्यापारियों को ही जाने दिया। अन्य व्यापारी डीएम से मिलने की गुहार लगाते रहे लेकिन होमगार्ड और पुलिस जवान ने डीएम कक्ष का चैनल बंद कर दिया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री हरीश अरोरा को भी अंदर नहीं जाने दिया। इससे अरोरा भड़क गए। अरोरा ने कहा कि व्यापारियों के पुनर्वास में भी यहां राजनीति चल रही है। उनका नाम डीएम से मिलने की लिस्ट में था, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया। वह जल्द ही व्यापारियों के नाम पर राजनीति करने वालों की पोल खोलेंगे। सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों को भी बैठक में नहीं जाने दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments