Monday, November 25, 2024
Homeउत्तराखण्डपति व ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग

पति व ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग

टनकपुर (चंपावत)। बेटी की मौत के मामले में आरोपी पति और ससुरालियों की गिरफ्तारी के लिए महिला के मायके वालों ने रविवार से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के पास बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोपी दामाद और ससुरालियों की गिरफ्तारी होने तक धरना जारी रखने की बात कही।शारदा चुंगी निवासी मीना सागर की पुत्री सुषमा का विवाह आठ माह पूर्व यूपी के युवक से हुआ था। बीमारी के बाद पिछले माह उसका निधन हो गया था। मृतका की मां का आरोप है कि ससुरालियों के अत्याचार, गलत दवाइयां, इंजेक्शन देने से उनकी पुत्री की मौत हुई है। इसलिए उन्होंने अपनी पुत्री के पति, ससुरालियों के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया। आरोप की जांच कर रही पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इससे आक्रोशित मृतका के मायके वालों ने रविवार से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के पास बेमियादी धरना शुरू कर दिया। बताया कि शिकायत करने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। मीना सागर, सुभाष सागर, राजेंद्र सागर, इला रानी, अविनाश सागर, प्रेमा देवी आदि धरने पर रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments