हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग मस्तिष्क ज्वर (जापानी इंसेफेलाइटिस) से बचाव के लिए सोमवार से टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है। जिले में कोटाबाग, रामनगर और हल्द्वानी ब्लॉक में अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत एक से 15 साल आयु वर्ग के दो लाख से अधिक बच्चों और किशोरों को टीका लगाया जाना है। पहले दिन दस हजार से अधिक बच्चों और किशोरो को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले वर्ष-2018 में मिजिल्स- रूबेला टीकाकरण(एमआर)अभियान चला था।
नैनीताल जिले के कोटाबाग, रामनगर और हल्द्वानी ब्लॉक मस्तिष्क ज्वर की दृष्टि से संवेदनशील हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरजनित बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने की योजना बनाई है।इससे पहले कुमाऊं में मस्तिष्क ज्वर से बचाव के लिए ऊधमसिंह नगर जिले में अभियान चल रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि एक से 15 साल आयु वर्ग के दो लाख से अधिक बच्चों व किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार से अभियान को शुरू किया जाएगा। पहले दिन 10,837 बच्चों व किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 61 विद्यालयों के माध्यम से टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए कई टीमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फोटो
474 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगी
हल्द्वानी। कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज लगाने का अभियान रविवार को जारी रहा। हालांकि केवल एक टीकाकरण केंद्र के माध्यम से टीका लगा। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 474 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज लगाई गई। सोमवार को 29 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से प्रिकॉशनरी डोज लगाने का अभियान चलेगा। (माई सिटी रिपोर्टर)
दो नए कोरोना के रोगी मिले
हल्द्वानी। जिले में कोरोना के नए दो रोगी मिले हैं। जनपद में कोरोना के एक्टिव केस 62 हैं। कुमाऊं मंडल में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले में कोई भी नया रोगी नहीं मिला है।
मस्तिष्क ज्वर को बचाव के लिए शुरू होगा अभियान
RELATED ARTICLES