Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डव्यवहारिक तरीके से पढ़ाकर दैनिक जीवन से जोड़ा जा सकता है किताबी...

व्यवहारिक तरीके से पढ़ाकर दैनिक जीवन से जोड़ा जा सकता है किताबी ज्ञान

बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में अर्थशास्त्र की दो दिनी प्रोजेक्ट निर्माण कार्यशाला शुरू हो गई है। कार्यशाला में जिलेभर से अर्थशास्त्र के 20 प्रवक्ता भागीदारी कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को अर्थशास्त्र के किताबी ज्ञान को व्यवहारिक तरीके से पढ़ाकर दैनिक जीवन से जोड़ने के गुर सिखाए जाएंगे। बीईओ चक्षुपति अवस्थी ने कहा कि अर्थशास्त्र जैसे विषय को रोचकता से पढ़ाकर आसान बनाया जा सकता है।
डायट प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र सिंह धपोला ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बताया कि पहली बार अर्थशास्त्र में प्रयोगात्मक विषय को शामिल किया गया है। मुख्य संदर्भदाता रवि कुमार जोशी ने बताया कि सीबीएसई की तर्ज पर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अर्थशास्त्र में प्रयोगात्मक कार्य को जोड़ा है। जिसे प्रोजेक्ट के रूप में विद्यार्थियों से कराया जाएगा। वहां पर संदर्भदाता डॉ. मनोज चौहान, सुषमा टम्टा, उपेंद्र कनवाल, प्रवक्ता कुलदीप कोरंगा, आरडी जोशी, डौली जोशी, निहारिका पाठक, डॉ. बीडी पांडेय, डॉ. प्रेम सिंह मावड़ी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments