उत्तराखंड क्रांति दल नामांकन के अंतिम दिन भी सभी सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतार पाई। उक्रांद को प्रत्याशी नहीं मिले और सिर्फ 51 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने आखिरी दिन सिर्फ दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे। दो सीटों पर सहयोगी दलों को समर्थन दिया। शेष सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई। उक्रांद गुरुवार तक सिर्फ 49 सीटों पर ही प्रत्याशियों की घोषणा कर पाया था। शेष सीटों के लिए कहा जा रहा था कि अंतिम दिन प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
इसके बावजूद शुक्रवार को सिर्फ दो प्रत्याशी रानीखेत से तुला सिंह तड़ियाल और मसूरी से शकुंतला रावत के नाम की घोषणा की गई। प्रतापनगर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी पंकज व्यास को समर्थन दिया गया। पंकज व्यास पूर्व में उक्रांद के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। बाद में उन्होंने उक्रांद को छोड़ दिया था।उक्रांद ने लालकुआं सीट पर सीपीआई एमएल के प्रत्याशी को समर्थन दिया। इसके अलावा शेष बची 17 सीटों पर किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई।
बताया जा रहा है कि इन शेष बची 17 सीटों पर उक्रांद को चुनाव लड़ने के लिए उपर्युक्त प्रत्याशी ही नहीं मिले। उक्रांद अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि शेष सीटों पर सहयोगी दलों को समर्थन दिया जाएगा। क्षेत्रीय ताकतों के समर्थन में उक्रांद साथ खड़ी रहेगी।
उत्तराखंड क्रांति दल को नहीं मिले प्रत्याशी, जानिए 70 विस सीटों में से कितनी सीट पर उतारे उम्मीदवार
RELATED ARTICLES