अल्मोड़ा/बागेश्वर। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति का 28वां स्थापना दिवस बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में धूमधाम से मनाया गया। योग, प्राणायाम, हवन-यज्ञ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोहा। समिति ने डीएम समेत कई लोगों को सम्मानित किया। अल्मोड़ा के रानीधारा रोड स्थित ईश्वरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। वहां यज्ञ कर विश्व कल्याण की कामना की गई। कार्यक्रम में पतंजलि के जिला प्रभारी दीप चंद्र बिष्ट, माया भोज, युवा प्रभारी कमल कुमार बिष्ट, जिला प्रभारी भूपेंद्र वल्दिया, तहसील प्रभारी मंजू जोशी, प्रभारी तुलसी सिराड़ी, ज्योति सतवाल आदि रहे।
बागेश्वर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को निशुल्क योग और प्राणायाम कराया गया। कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा और आनंदी एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक गणेश चंद्र कांडपाल और योग समिति के जिला संयोजक दीप चंद्र जोशी ने डीएम अनुराधा पाल, सीडीओ संजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, अधिवक्ता गोविंद भंडारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समिति के सह राज्य प्रभारी केवलानंद जोशी ने बताया कि इस साल के उत्तरायणी मेले में 15 से 17 जनवरी तक नुमाइशखेत में सुबह छह से सात बजे तक एक घंटे का योग शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद भट्ट, नरेंद्र खेतवाल, गौरव पंत, जितेंद्र तिवारी, भुवन कैड़ा, राजेश रौतेला, चंचला पाठक, मीना खेतवाल, महेेश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाया गया पंतजलि का स्थापना दिवस
RELATED ARTICLES